उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

ब्रेकिंग न्यूज़:ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारियों से लगी आग ने चार दुकान एक झोपड़ी समेत दो मोटर बाइक और दो स्कूटी जलकर राख ।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

उधमसिंह नगर।जनपद के काशीपुर में बिजली ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी न चार दुकाने(खोके)एक झोपड़ी दो मोटर साईकिल और दो स्कूटी जलकर राख हो गयी।जबकि नजदीकी अस्पताल तक आग की लपटें पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। वहीं किसी तरह से अस्पताल प्रबन्धन की मुस्तैदी से आग पर काबू किया गया।सूचना मिलने के बाद भी दमकल विभाग की टीम समय न पहुँचने पर लोगो मे आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो काशीपुर के चामुण्डा मंदिर के पास ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के कारण भीषण आग लग गयी, आग इतनी विकराल थी की पास की चार दुकानों और एक झोपड़ी को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया, वहीं पास में खडी दो बाइक,दो स्कूटी भी जलकर राख हो गयी, जबकि घण्टो तक आग अपना ताण्डव मचाती रही लेकिन सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड का एक भी वाहन आग बुझाने नहीं पहुंचा। वहीं आग फैलते हुए नजदीकी अस्पताल तक पहुंचने लगी, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबन्धन ने अपने फायर सिस्टम से बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे बडा हादसा होने से भी टल गया, वहीं आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडी खानापूर्ति करती रही, जिससे स्थानीय लोगों मे आक्रोश भी देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं