उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

ब्रेकिंग:टेम्पो ट्रेवलर का हुआ ब्रेक फैल पहाड़ी से टकराया 10 लोग गम्भीर घायल।

ख़बर शेयर करें

मसूरी।देहरादून मसूरी मोटर मार्ग पर भट्टा फॉल के निकट एक टेम्पो ट्रेवलर वाहन का ब्रेक फेल हो गया,और वह पहाड़ी से टकरा गया।इस हादसे में दस लोग घायल हो गये।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मसूरी चिकित्सालय भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का सख्त रुख — भाजपा नेता मदन जोशी पर दंगा भड़काने के आरोप में कार्रवाई के आदेश, पुलिस से मांगी रिपोर्ट


मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टेम्पो ट्रेवलर मसूरी से देहरादून की तरफ आ रहा था।जिसमे 13 लोग सवार थे।भट्टा फॉल के पास टेंपो ट्रेवलर का अचानक ब्रेक फेल हो गया जिसके चलते वाहन चालक ने पहाड़ से टकरा दिया।जिसमें 10 लोग गंभीर घायल हो गये।जिन्हें उपचार के लिए मसूरी चिकित्सालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अगस्त्यमुनि में शिक्षा सेवा का प्रेरक अध्याय पूर्ण — प्रो. प्रताप सिंह जगवान सेवानिवृत्त

उन्होंने बताया कि सभी यात्री उड़ीसा के रहने वाले हैं।और मसूरी घूमने के लिए आ रखे थे।वापस लौटते समय  यह हादसा हो गया। बहरहाल सभी यात्री खतरे से बाहर है।घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है,और घटना की जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जागेश्वर धाम को मिलेगा दिव्य-भव्य स्वरूप — सीएम धामी ने किए 76.78 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, मास्टरप्लान की समीक्षा में दिए सख्त निर्देश

वह वापसी के समय के पूरा हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि सभी घायल यात्री खतरे से बाहर है वह पटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है वह घटना की जांच की जा रही है।