अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊं

Breaking:होटल संचालक का शव अल्मोड़ा-ताकुला मोटर मार्ग पर पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी।

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा।ताकुला-अल्मोड़ा मोटरमार्ग पर होटल संचालक का शव पड़ा मिला।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पहचान अल्मोड़ा निवासी महेंद्र सिंह भाकुनी पुत्र स्व0 जगत सिंह भाकुनी के रूप में हुई है।मौत के कारणों का स्पष्ट पता नही चल सका है,पुलिस जाँच में जुटी है।पुलिस को पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का इंतजार है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

बता दे कि अल्मोड़ा के पातली बगड़ निवासी मृतक महेंद्र सिंह पुत्र स्व0 जगत सिंह भाकुनी जनपद अल्मोड़ा के कालीमठ में एक रेस्टोरेंट चलाता था।आज सुबह उसका शव अल्मोड़ा -ताकुला मोटरमार्ग पर घुरसो गाँव के निकट पड़ा मिला।जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी।शव के पास ही मृतक की मोटर बाइक भी पड़ी हुई मिली है।स्थानीय लोगो ने सूचना एनटीडी पुलिस चौकी को दी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

सूचना पर एनटीडी पुलिस चौकी प्रभारी विशन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।मौत के कारणों की स्पष्ट वजह तो नही चल पायी है।पुलिस मामले के जाँच में जुटी है।पुलिस को मौत के कारणों को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचित कर दिया है।