उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

ब्रेकिंग-जंगल से घाँस लेने गयी दो महिलाओं पर बाघ ने किया हमला।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की बिजरानी रेज में महिलाओं पर बाघ का हमला।बाघ के हमले में दो महिलाये गंभीर रूप से घायल।मवेशियों के लिए जंगल से घाँस लेने गयी थी दोनों महिलाये,घात लगाये बैठे बाघ ने किया अचानक हमला ।चोरपानी निवासी आशा देवी पत्नी स्वर्गीय कुँवर सिंह उम्र 53 वर्ष व भारती देवी पत्नी गोविंद सिंह उम्र 52 वर्ष बुरी तरह घायल।उपचार के लिए सँयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया।वन विभाग की टीम भी अस्पताल में मौजूद।दोनों महिलाओं का चल रहा है उपचार।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के बुलडोजर राज के खिलाफ संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर जन संगठनों एवं पूछड़ी, कालू सिद्ध के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पर रखा उपवास सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया।