
उत्तरकाशी।चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया।इस घटना में वाहन चालक की मौत हो गई है।सूचना पाकर पुलिस, राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच कर चालक के शव को खाई से रेस्क्यू कर लिया गया है।

आज बुधवार की सुबह लगभग छः बजे चोपड़ा, कसलाना मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना हो गई।जानकारी के मुताबिक बुलेरो संख्या UK-0567 कसलाना के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गया।बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक के अलावा कोई मौजूद नहीं था।यह चोपड़ा गांव से कसलाना की ओर जा रहा था। बावजूद इसके वाहन चालक रघुवीर सिंह पुत्र ज्वार सिंह, उम्र 35 वर्ष, इस हादसे में उसकी मौत हो गई है।पुलिस,राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीमें सूचना पाकर मौके पर पहुंची,और शव का खाई से रेस्क्यू कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now



