उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

बुली बाई ऐप मामले में कोटद्वार से हुई तीसरी गिरफ्तारी।मुंबई पुलिस ने किया मयंक रावत को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-बुली बाई एप मामले में मुंबई पुलिस पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंची है. देर रात मुंबई पुलिस ने यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से इस युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ता है. 21 साल के इस युवक का नाम मयंक रावत बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस की टीम ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से 21 साल के मयंक रावत को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आया है मयंक दिल्ली के कॉलेज में पढ़ता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

बता दे कि इस मामले में दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।21 वर्षीय विशाल कुमार झा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया जा चुका है।जबकि दूसरी गिरफ्तारी 18 वर्षीय श्वेता सिंह की हुई है यह उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के आदर्श नगर इलाके की है।जबकि आज इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी हुई है,जबकि उत्तराखण्ड में यह दूसरी गिरफ्तारी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बुली बाई ऐप के माध्यम से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मुस्लिम महिलाओं की फोटो निकाल कर उनको एडिट कर उनकी नीलामी की जाती थी।