उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

बुली बाई ऐप मामले में कोटद्वार से हुई तीसरी गिरफ्तारी।मुंबई पुलिस ने किया मयंक रावत को किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-बुली बाई एप मामले में मुंबई पुलिस पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंची है. देर रात मुंबई पुलिस ने यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से इस युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये युवक दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ता है. 21 साल के इस युवक का नाम मयंक रावत बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस की टीम ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से 21 साल के मयंक रावत को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आया है मयंक दिल्ली के कॉलेज में पढ़ता है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार श्यामलाल के आकस्मिक निधन पर मीडियाकर्मियो ने शोक जताया

बता दे कि इस मामले में दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।21 वर्षीय विशाल कुमार झा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया जा चुका है।जबकि दूसरी गिरफ्तारी 18 वर्षीय श्वेता सिंह की हुई है यह उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर के आदर्श नगर इलाके की है।जबकि आज इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी हुई है,जबकि उत्तराखण्ड में यह दूसरी गिरफ्तारी।

यह भी पढ़ें 👉  आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन फिर बढ़ने का सवाल, सिस्टम फेलियर के कारण बढ़ रही देरी।

बुली बाई ऐप के माध्यम से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मुस्लिम महिलाओं की फोटो निकाल कर उनको एडिट कर उनकी नीलामी की जाती थी।