उत्तराखंडगढ़वालचमोलीदुर्घटना

चमोली में पैनखंडा महोत्सव के बाद बस हादसा: 7 घायल, 1 को देहरादून रेफर

ख़बर शेयर करें

जोशीमठ।शनिवार देर रात जोशीमठ के पास रविग्राम क्षेत्र में पैनखंडा महोत्सव से लौट रहे लोगों की बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब महोत्सव समिति द्वारा दूर-दराज से आए लोगों को छोड़ने के लिए चल रही बस का ब्रेक फेल हो गया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गई, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही भी हादसे में एक कारण रही।

यह भी पढ़ें 👉  पिलखी में स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा तोहफा: 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उच्चीकृत, 36 नए पदों का सृजन

गंभीर घायलों की हालत नाजुक
घायलों में शिवम बिष्ट और सिद्धार्थ पंवार की स्थिति गंभीर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गौतम कुमार ने बताया कि गंभीर घायलों में से एक को तुरंत बेहतर इलाज के लिए देहरादून रेफर कर दिया गया है। पांच अन्य घायल मामूली चोटों के साथ रात ही प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत का स्वर्णिम क्षण: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में छाया प्रतिभा का जलवा

पुलिस ने किया मामला दर्ज
थाना प्रभारी डीएस रावत ने बताया कि दुर्घटना की गहन जांच जारी है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने राष्ट्र को अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवा दिए, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाएं सतर्क
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने मौके पर तत्काल राहत एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। अधिकारियों ने लोगों से सड़क पर सतर्क रहने और वाहन चालक नियमों का पालन करने की अपील की है।