उत्तराखंडदेहरादून

सीएम धामी को पत्र लिख कर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने जताया एतराज पत्र में भाजपा के दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग

ख़बर शेयर करें

देहरादून।भाजपा के दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाए जाने पर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर ऐतराज जताया है

और कहा है कि एक और तो मुख्यमंत्री मरचूला बस दुर्घटना के दुख को देखते हुए राज्य भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दिए हैं जबकि दिल्ली के अंदर प्रवासी उत्तराखंड सेल जो भाजपा से जुड़ा है भाजपा के दिल्ली कार्यालय में कल 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम कर रहा है । जो की उन परिवारों के दिलों में जख्म हरे कर रहा है ।जिनके परिवारों में चार दिन पहले ही इस भीषण बस दुर्घटना में मौत की वजह से मातम छाया हुआ है ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य भर से आए ब्लॉक प्रमुखों एवं प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात

धीरेंद्र प्रताप ने एक पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखकर इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है और कहा है कि भाजपा को कम से कम इस मौके पर तो सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम करके लोगों के जख्मों पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए।
उन्होंने इस संबंध में भाजपा के दिल्ली उत्तराखंड प्रकोष्ठ द्वारा निकाले गए पोस्टर को पुष्कर सिंह धामी जी को तो भेजा ही है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी भेज कर दिल्ली प्रदेश संगठन के कार्यक्रम पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।