उत्तराखंडदेहरादून

नए साल पर सीएम से मिले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पुरोला विधायक नववर्ष की दी शुभकामनाएं पुरोला विधायक ने क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से मर रही भेड़ बकरियों और उनके पालकों को मुआवजा दिए जाने का अनुरोध किया

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री आवास में भेंट कर मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामना दी। इसके साथ ही विधायकगणों, दायित्वधारियों के साथ विभिन्न संस्थानों, संगठनों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी।विधायक पुरोला  दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विकासखण्ड मोरी के विभिन्न गांवों में अज्ञात बीमारी से भेड़ बकरी पालकों की बड़ी संख्या में भेड़ बकरियों की मृत्यु हो गयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भेड़ पालकों को आर्थिक सहयोग का अनुरोध भी किया।