उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

काले दिवस के रूप में मनाया गया 2 अक्टूबर |

ख़बर शेयर करें

रामनगर-जहाँ एक ओर पूरा देश 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मना रहा है | उत्तराखण्ड के रामनगर में राज्य आंदोलनकारियों ने खटीमा,मसूरी,मुजफ्फरनगर काँड को याद करते हुए 2 अक्टूबर को काले दिवस के रूप मनाया |

शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए राज्य आन्दोलनकारी।


रामनगर में राज्य आंदोलनकारियों ने 2 अक्टूबर को काले दिवस के रूप मनाया | शहीद पार्क लखनपुर में राज्य आन्दोलनकारियो ने एकत्रित होकर शान्तिपूर्ण ढंग से “खटीमा,मसूरी व मज़फ़्फ़रनगर काण्ड के दोषियों को सज़ा दो”नारो की पट्टियाँ हाथो में लेकर प्रदर्शन किया | सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य आन्दोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की माँग को लेकर दिल्ली जा रहे राज्य महिला आन्दोलनकारियों के साथ दुराचार की घटना हुए आज 26 साल पूरे हो चुके है |राज्य के निर्माण के लिए 42 से अधिक राज्य आन्दोलनकारियो ने शहादते दी है | जबकि उत्तराखण्ड बने 20 वर्ष हो चुके है | बावजूद इसके आज तक प्रदेश में रही सरकार दोषियों को सज़ा दिलाने में नाकाम साबित हुई हैं | यही राज्य आन्दोलनकारी पीसी जोशी ने कहा कि अब सत्ता ऐसे लोगो के हाथो में रही है जिन्हे राज्य की महिलाओ के प्रति सम्मान,स्वाभिमान व उनके दर्द का एहसास तक नहीं है | वहीँ आन्दोलनकारी इंद्र मनराल ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 की सुबह को कभी नहीं भुलाया जा सकता अब इस राज्य महिला आन्दोलनकारियो के साथ पुलिस ने जबरन गाड़ियाँ रुकवा कर महिलाओ को गाड़ी से खींच कर उनके साथ दुराचार किया था | इस मौके पर शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गयी |           

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी