उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतराजनीति

टनकपुर डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए ऐसे गया एबीवीपी की झोली में निर्विरोध अध्यक्ष पद

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

टनकपुर(उत्तराखंड):राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में छात्रसंघ चुनाव से पहले ही अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।जबकि चार पदो के लिए सात नवम्बर को चुनाव होगा।छात्र संघ चुनाव की वैध सूची विद्यालय में चस्पा की गई।एबीवीपी के दावेदार हर्षित शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक चुनाव अधिकारी डॉ एमएस चौहान ने बताया कि रविवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच, नाम वापसी और वैध सूची जारी की गई। जिसमें अध्यक्ष पद में एबीवीपी के दावेदार हर्षित शर्मा, उपाध्यक्ष में पूजा यादव और सचिव में नेहा महर निर्विरोध चुने गए।

बताया कि एनएसयूआई प्रत्याशी भाष्कर जोशी का नामांकन रद्द होने से अध्यक्ष पद में एबीवीपी प्रत्याशी हर्षित शर्मा को निर्विरोध चुना गया है।जबकि उपाध्यक्ष में पूजा में यादव और सचिव में नेहा महर निर्विरोध चुने गए हैं। 

बताया कि सात नवंबर को छात्रा उपाध्यक्ष में प्रिया रावत व साक्षी रावत, विवि प्रतिनिधि में पूजा चतुर्वेदी व नीरज बिष्ट, संयुक्त सचिव में विनीता रावत, सुमित सिंह बोहरा व अमन वर्मा और कोषाध्यक्ष में खीम सिंह रावत व सनी यादव के बीच चुनाव होगा।