उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनाचम्पावत

चम्पावत जिला प्रशासन कोरोना सेकिंड वेब को लेकर हुआ सतर्क।

ख़बर शेयर करें

चम्पावत-उत्तराखण्ड में फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद चम्पावत में प्रशासन सतर्क हो गया है।जिसको लेकर सीमान्त क्षेत्र बनबसा व टनकपुर के नगरों सभी वार्डो की डोर टू डोर कोरोना टेस्ट सेम्पलिंग अभियान शुरू किया गया।


प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर और बढ़ती ठंड के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की तेजी बढ़ते ग्राफ को देखते हुए चंपावत जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन।

चम्पावत जिला प्रशासन ने जनपद के प्रवेश द्वार बनबसा नगर के जगपुड़ा चैक पोस्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना सेम्पलिंग को बड़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: दस दिन बाद भी मलबे में दबी उम्मीदें, आसमान से बरसता डर।

बनबसा और टनकपुर नगर निगमो के सभी वार्डो में डोर टू डोर कोरोना सेम्पलिंग की भी शुरुआत हो चुकी है।कोरोना की सैकिंड वेब को लेकर जागरूकता अभियान पर ज़ोर दिया जा रहा है।क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के साथ स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित कर सैंपलिंग अभियान हर घर एक सैम्पल का संचालन कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी से राहत की खबर: हर्षिल हेलीपैड की ‘खतरे वाली झील’ पंचर, लोगों ने ली चैन की सांस

वही उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया के अनुसार टनकपुर बनबसा क्षेत्र में कोरोना के बड़े हुए ग्राफ को देखते हुए प्रशासन द्वारा हर घर एक सेंपल अभियान चलाया जा रहा है।जिससे कोरोना संक्रमन में रोकथाम हो सके।