उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतशिक्षा

चंपावत का स्वर्णिम क्षण: राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में छाया प्रतिभा का जलवा

ख़बर शेयर करें

क्विज में प्रथम, मॉडल में द्वितीय स्थान हासिल कर छात्रों ने रचा नया इतिहास

चंपावत। शिक्षा और प्रतिभा की धरती चंपावत ने एक बार फिर अपनी योग्यता का डंका पूरे राज्य में बजा दिया। राज्य स्तरीय क्विज एवं मॉडल प्रतियोगिता में चंपावत जिले के होनहार छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ सबका दिल जीता, बल्कि जिले को गौरवान्वित करते हुए इतिहास रच दिया।

राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में रा.इ.का. बाराकोट के तेजस अधिकारी ने अपने तेज दिमाग, जानकारी और आत्मविश्वास के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मॉडल प्रदर्शनी में रा.इ.का. चंपावत की छात्रा भावना जोशी ने बेहतरीन प्रस्तुति के साथ द्वितीय स्थान हासिल कर चंपावत का परचम लहराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: देवाल में वाहन दुर्घटना, 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

भाषण प्रतियोगिता में रा.जू.हा. बिसारी की सिमरन जोशी ने भी अपनी प्रभावशाली वक्तृत्व कला से दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया।

इन प्रतियोगिताओं में चंपावत की टीम का नेतृत्व एस्कॉर्ट शिक्षक एवं टीम प्रभारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, जिला समन्वयक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, और कविता भट्ट ने किया। टीम के प्रतिभागियों ने हर राउंड में अपनी दृढ़ता और तैयारी से बढ़त बनाए रखी और अंतिम क्षण तक रोमांचक मुकाबले में प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पी.आर.डी जवानों के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण संस्थान की घोषणा, कल्याण और सुविधाओं में बड़े सुधार

यह उपलब्धि छात्रों की लगन, शिक्षकों की मेहनत और स्कूल प्रशासन के सहयोग का बेहतरीन परिणाम है। पूरे जनपद में इस सफलता की खबर फैलते ही खुशी की लहर दौड़ गई।

मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक, डायट प्राचार्य मान सिंह, बीईओ लोहाघाट घनश्याम भट्ट, बीईओ पाटी संजय भट्ट, प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य आशीष ओली सहित कई शिक्षकों और अधिकारियों ने छात्रों, टीम प्रभारी और मार्गदर्शक शिक्षकों — प्रकाश चन्द्र उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार मिश्र, सुरेश राम आर्य, मीना गोस्वामी, गीता सांगुड़ी, रवीश पचौली — को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  मानव-वन्यजीव संघर्ष पर मुख्यमंत्री की कड़ी कार्रवाई: स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, डीएफओ पौड़ी को हटाया, झाड़ियों की सफाई अभियान।

चंपावत के इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा और तैयारी जब साथ हों, तो हर चुनौती आसान हो जाती है।