उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावत

राज्य स्तरीय मंच पर चमकेगी चंपावत की प्रतिभा — प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम रवाना

ख़बर शेयर करें

चंपावत। ज्ञान, कल्पना और आत्मविश्वास से भरी चंपावत जिले की नौनिहाल प्रतिभाएँ राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में अपनी चमक बिखेरने तैयार हैं। जनपद स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं की टीम मंगलवार को शैलेश मटियानी राज्य उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में बड़े उत्साह के साथ डीडीहाट (पिथौरागढ़) के लिए रवाना हुई। यह टीम पूरे जनपद की शैक्षणिक क्षमता और नवाचार का प्रतिनिधित्व करेगी।

राज्य स्तरीय मंच पर छात्र-छात्राएँ मॉडल प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता और क्विज जैसे आयामों में प्रतिभाग करेंगे, जहाँ पूरे राज्य के 13 जनपदों से प्रतिभागी पहुँच रहे हैं। टीम में शामिल बच्चे सामाजिक विज्ञान के विभिन्न उप-विषयों—सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संरचनाओं पर अपनी अभिनव प्रस्तुतियाँ देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोज़र राजनीति के खिलाफ गूंजा उत्तराखंड – रुद्रपुर से हरिद्वार तक सड़कों पर उतरे संगठनों का गुस्सा

रवानगी के दौरान एस्कॉर्ट शिक्षक एवं जनपद सह-समन्वयक सामाजिक विज्ञान प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “सामाजिक विज्ञान सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि समाज को देखने और समझने की व्यापक दृष्टि है।” उन्होंने विश्वास जताया कि जनपद की टीम अपने मॉडल्स, परियोजनाओं और प्रभावशाली संवाद कौशल से राज्यस्तरीय निर्णायकों पर गहरी छाप छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर से बड़ी खबर: पूछड़ी क्षेत्र में तड़के शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान, भारी पुलिस बल तैनात

टीम के साथ महिला मार्गदर्शक शिक्षिका कविता भट्ट भी रवाना हुईं। विद्यार्थियों की रवानगी के मौके पर विद्यालय परिसर में एक विशेष उत्साह देखा गया। अभिभावकों ने अपने बच्चों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया, तो वहीं शिक्षकों और अधिकारियों ने टीम के उज्ज्वल प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पूछड़ी विवाद: अतिक्रमण, हिरासत और कानून की अनदेखी पर नागरिकों की आपत्ति

रवानगी अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) एवं डायट प्राचार्य मान सिंह, डॉ. अनिल कुमार मिश्र (जिला समन्वयक सामाजिक विज्ञान), बीईओ घनश्याम भट्ट, बीईओ संजय भट्ट, रवीश पचौली, सुरेश राम आर्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने टीम के भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और विश्वास जताया कि यह दल राज्य स्तर पर भी जनपद चंपावत का नाम रोशन करेगा।