उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

चंद्रशेखर जोशी बने रामनगर तहसील राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष,17 अगस्त को हल्द्वानी चलने का आव्हान।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।17 अगस्त को जय नंदा बैंक्विट हॉल हल्द्वानी में होने वाले राज्य स्तरीय राज्य आंदोलनकारी सम्मेलन को सफल बनाने तथा राज्य आंदोलनकारीयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तहसील अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया गया है ‌।


राज्य आंदोलनकारी पूर्व समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल के निवास स्थान पर राज्य आंदोलनकारी डीडी सती की अध्यक्षता एवं राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी के संचालन मे बैठक हुई। बैठक में राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच रामनगर तहसील इकाई के गठन पर विचार विमर्श हुआ। राज्य आंदोलनकारी पुष्कर दुर्गापाल ने रामनगर तहसील इकाई के लिए राज्य आंदोलनकारी चंद्रशेखर जोशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सभी आंदोलनकारीयों ने समर्थन किया।राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, डॉ निशांत पपनै, योगेश सती ने हल्द्वानी बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में आंदोलनकारीयों को विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें 👉  आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन फिर बढ़ने का सवाल, सिस्टम फेलियर के कारण बढ़ रही देरी।

प्रभात ध्यानी ने बताया की सम्मेलन में मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष ,विधानसभा अध्यक्ष , प्रदेश के समस्त विधायक ,सांसद,समस्त राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में राज्य की अवधारणा से जुड़े सवालों का आज तक समाधान होने पर रोष व्यक्त करते हुए शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ऋण प्रक्रियाओं और बीमा क्लेम में सरलीकरण हो, ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर दिया जाए विशेष जोर-मुख्यमंत्री

बैठक में श्रीमती सुमित्रा बिष्ट,कमला जोशी, पीतांबरी रावत,डा० धनेश्वरी घिल्डियाल, पुष्कर दुर्गापाल, अनिल अग्रवाल खुलासा, शेर सिंह लटवाल, योगेश सती, रईस अहमद, फजल खान, राजेंद्र खुल्बे, नवीन नैथानी, डॉक्टर निशांत पपनै, चंद्रशेखर जोशी,प्रभात ध्यानी, डीडी सती आदि थे।