उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी ने वन्यजीव हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार पर जताई गंभीर चिंता, इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव वन के साथ बैठक कर वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भालुओं तथा अन्य वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों के उपचार का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  तेज़, पारदर्शी और जन-केंद्रित प्रशासन: सीएम धामी ने IAS अधिकारियों को दिया ‘विकल्प रहित संकल्प’ का मंत्र

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक घायल को समय पर तथा समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उपचार में किसी भी प्रकार की देरी न हो और आवश्यक संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए जाएँ।

यह भी पढ़ें 👉  भागीरथी इको-सेंसिटिव जोन में सुरक्षात्मक कार्य तेज़ होंगे—मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश

यह उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वन्यजीव हमलों में मृतकों के परिजनों को प्रदत्त मुआवजा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी गढ़वाल में जंगली गुलदार का आतंक: 24 घंटे में दो हमले, एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा एवं जागरूकता उपायों को भी सुदृढ़ किया जाए।