उत्तराखंड

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित पुस्तक ‘वो 17 दिन’का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘वो 17 दिन’ पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक ‘वो 17 दिन’ सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों एक लाख आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश।

मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा सुरंग को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए और कहा कि 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से ही बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना, 80 मीटर खाई में गिरी बस पाँच यात्रियों की मौत 17 घायल।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पुस्तक के लेखक राजीव रंजन सिंह को  शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता और अनुभवों से भरी यह पुस्तक  निश्चित ही पढ़ने योग्य है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का शुभारंभ

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और पुस्तक के लेखक राजीव रंजन सिंह उपस्थित रहे।