उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिये।

ख़बर शेयर करें

देहरादून- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के निर्देश जारी किए है।। सीएम के निर्देश पर अधिकारियों को इसके लिये पत्र जारी कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई, फूड टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत – मुख्य सचिव की अहम बैठक

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  विधानसभा सत्र की तैयारियों पर सीएम धामी और अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की अहम मुलाक़ात

अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।