उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी जयंती पर राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर अपने आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।उन्होंने बापू को याद करते हुए लोगो से बापू के बताए रास्ते पर चलने की अपील की।

इसके बाद सीएम धामी गांधी पार्क पहुँचे वहां स्थापित बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।सीएम धामी ने बापू को याद करते हुए कहा की बापू ने सत्य अहिंसा की राह पर चल उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हम सभी को भी सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमे अपने आचरण में बापू के विचारो को समायोजित कर उनके बताए रास्ते पर चलना होगा।यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

सीएम धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय शास्त्री जी ने ’जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था।इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस नारे के साथ इसमें जय विज्ञान जोड़ दिया।वही वर्तमान में मौजूद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसमें जय अनुसंधान जोड़कर नए भारत का नारा ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ दिया है।