उत्तराखंडगढ़वालनैनीताल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट का बटन दबा कर किया रावण दहन

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

देहरादून(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी ने ईको फ्रेंडली पटाखों से सुसज्जित रावण को रिमोट का बटन दबा कर रावण दहन रस्म को अदा किया।इस प्रकार से परेड ग्राउंड देहरादून में बने 131 फीट रावण के पुतले का दहन हुआ।

बता दे कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले और शहरो और गांवों में दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में रावण का पुतला फूंका गया।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

इसी कड़ी में देहरादून के परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे 131 फीट के रावण का पुतला दहन किया गया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिमोट का बटन दबाकर रावण के पुतले का दहन किया।रावण के पुतले में इको फ्रेंडली पटाखों का प्रयोग किया गया था।जिससे ग्राउंड में लगी कीमती घास को भी नुकसान न हो।सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं व बधाई दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि विजयदशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है,हम अपने जीवन में अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चलें और प्रदेश व देश की सामाजिक समरसता के लिए मिलजुल कर कार्य करें। 

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

बता दे कि परेड ग्राउंड देहरादून में बने 131 फीट रावण की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है। यह पुतला रिमोट वाले दस गोलों से जला। इस बार रावण का वजह 50 कुंतल था। इसमें 30 कुंतल सरिया व लकड़ी लगाई गई। रावण को बनाने में पांच हजार मीटर कपड़ा लगाया गया था। ऊपर कागज की जगह शेनील के कपड़े का प्रयोग किया गया था।