उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कैसा रहा रुद्रपुर दौरा पढ़े।

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुँचे।जहाँ उन्होंने जनपद की 43 योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास किया।सीएम ने दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजनाओं का शुभारम्भ किया।


बता दे कि सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुँचे।त्रिवेन्द्र ने यहाँ 43 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया ।जिसमें 2578.74 लाख की योजनाओं का लोकार्पण ओर 9444.77 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाये गए सहकारिता विभाग के स्टालों का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में 19 किसानों को तीन लाख का बिना ब्याज का ऋण दिया गया जबकि 3 किसानों को तीन कृषि यंत्र भी दिए गए। आज सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून से पीएसी हेलीपेड पहुचे। जिसके बाद सीएम का काफिला गांधी पार्क स्थल पहुँचा।गौरतलब है कि सहकारिता विभाग द्वारा पूर्व में प्रदेश के किसानों को  1लाख रुपये ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा था। अब सहकारिता विभाग प्रदेश के किसानों को 3 लाख रुपये का बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराएगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय सहित जिले के विधायक ओर जिले के तमाम अधिकारी, बीजेपी पदाधिकारी ओर किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष से की मुलाकात।


मुख्यमंत्री के रुद्रपुर आगमन पर काँग्रेसियों द्वारा विरोध भी जताया गया उनके काफिले को गाँधी पार्क पहुँचने से पहले नारे बाजी की और काले गुब्बारे हवा में उड़ा कर विरोध दर्ज कराया।जिस कारण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियाँ भाँजी और हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।


इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बगवाड़ा स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन की समस्याओं पर चर्चा की।

संगठन सदस्यों से आत्ममंथन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरान्त जिला न्यायालय परिसर में पहुंचकर अधिवक्ता चेंबर एवं अधिवक्ता पार्किंग उद्घाटन में पहुंचे। इस दौरान जिला न्यायालय परिसर में विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रवि मलमथ भी पहुंचे।

जिला बार एसोसिएशन की मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता चैम्बर्स के लिए 1 करोड़ रु की एकमुश्त धनराशि की घोषणा की। जिला न्यायालय परिसर में श्रम न्यायालय की स्थापना, एंटी करेप्शन कोर्ट की 3 दिन न्यायालय में सुनवाई एवं उत्तराखण्ड अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना पर मुख्यमंत्री ने गम्भीरता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी

उद्घाटन स्थल पर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश रवि मलमथ द्वारा जिला न्यायालय परिसर में चैम्बर्स एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए जिले के सीनियर अधिवक्ताओं से जिला न्यायालय की समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं से गहनता से विचार विमर्श किया। इस दौरान रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल, आयुक्त अरविंद सिंह हयांकी, डीआईजी अजय रौतेला, जिला जज नरेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू,  वन विकास निगम राज्यमंत्री सुरेश परिहार, विधायक राजकुमार ठुकराल, पुष्कर धामी, महापौर नगर निगम रामपाल, मण्डी चेयरमैन कमलेंद्र सेमवाल, बीसीआई सदस्य डी के शर्मा, सीनियर अधिवक्ता  सीनियर अधिवक्ता शाहिद हुसैन, वीरेन्द्र चौधरी, डी डी गुणवन्त,  जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय, सचिव नरेश रस्तोगी, संयुक्त सचिव नसीम अहमद आदि मौजूद थे।