अल्मोड़ा।द्वाराहाट, गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण बनाने के उद्देश्य से आयोजित संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में संकुल रियूनी के 14 विद्यालयों के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए अपने सपनों की उड़ान भरी।
दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते हुए संकुल प्रभारी नविता वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में सृजनशीलता का विकास करने के साथ बच्चों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम का संचालन दीपक पाण्डेय ने किया। कार्यक्रमों में जूनियर स्तर की निबंध प्रतियोगिता में नैनी डडगालिया के इंदर रावत प्रथम, बनोलिया की रश्मि अधिकारी द्वितीय और रियूनी की भावना तृतीय स्थान पर रही।
सपनों के चित्र प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में नवीन रियूनी की खुशी राणा प्रथम, दिगोटी की निकिता द्वितीय और रियूनी के चेतन तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रतियोगिता के जूनियर स्तर में उमेश, जिया राणा व गरिमा ने बाजी मारी। जूनियर स्तर की कविता पाठ में रियूनी की हर्षिता प्रथम, नैनीदडगलिया की रोशनी रावत द्वितीय और बनोलिया कि गरिमा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में पारस , वंदना और निकिता ने बाजी मारी। शैक्षणिक स्टाल में प्राथमिक नवीन रियूनी व जूनियर बनोलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तर की पात्रता हासिल की। जूनियर स्तर के लोक गीत में नैनी दडगलिया व प्राथमिक स्तर में नवीन रियूनी ने बाजी मारी।
निर्णायक मण्डल में पूनम वर्मा, उमा डोनियाल, विनीता साह, पूजा अग्रवाल, आदि ने सहयोग किया तथा अन्य शिक्षकों में विनीता गोस्वामी, मनीष वर्मा, जितेंद्र सिंह, हेमंत कुमार, नमिता चौधरी, दीपा उप्रेती आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें