पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।
रामनगर(उत्तराखंड):बाघ प्रभावित पटरानी (कारगिल) गांव के बच्चों को स्कूल आने जाने के समय वन विभाग पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगा। विभाग की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के ऑफिसर अजय ध्यानी ने रेंज के वन दरोगा भारत सिंह गुसाईं को बाघ प्रभावित संवेदनशील क्षेत्रों में ग्राम पटरानी के स्कूली बच्चों की वन्य जीवों से सुरक्षा के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा है कि ग्राम पटरानी के स्कूली बच्चे ढेला गाँव में पढाई के लिए आते है। वर्तमान समय में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनायें बढ़ रही है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि ग्राम पटरानी के स्कूली बच्चों की वन्य जीवों से सुरक्षा हेतु अग्रिम आदेशों तक मय संसाधनों सहित (जैसे राईफल/बन्दूक, लाठी, बल्लम) संवेदनशील क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के आवागमन के समय साथ रहेगें। इस कार्य में सहयोग के लिए दैनिक श्रमिक करन सती तथा कपिल रावत की ड्यूटी भी लगाई गई है। जरूरत पड़ने पर बीट वन रक्षक से भी सहयोग लेने की हिदायत दी गई है।
मामले में राजकीय इंटर कालेज ढेला के प्राचार्य नवेंदु मठपाल ने विद्यालय के सभी बच्चों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा है कि पटरानी के सभी ढेला में पढ़ने वाले बच्चों को सूचित किया जाता है कि वह सुबह साढ़े आठ बजे तक ढेला पटरानी मार्ग में स्थित वन चौकी पटरानी में अवश्य जमा हो जाएं। वहां से उन्हें वन विभाग के कार्मिकों द्वारा पूर्ण सुरक्षा में लाया जाना तय हुआ है। अभिभावक भी इस मामले में ध्यान दें। बच्चों को अकेले किसी भी सूरत में स्कूल न भेजें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें