अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊंशिक्षा

विकासखण्ड द्वाराहाट में शुरु हुई बालवाटिका कक्षाएं, समावेशी व खुशहाल वातावरण में पढ़ेंगे बच्चे

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा।उत्तराखंड सरकार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप समग्र शिक्षा अभियान योजना के विस्तार की कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में मंगलवार को बालवाटिका कक्षाओं का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया।

इसी क्रम में विकासखण्ड द्वाराहाट के आंगनवाड़ी केन्द्र सलना में बाल वाटिका कक्षाओं का उद्घाटन कार्यक्रम अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी एस०एस० बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर तथा बाटिका पुस्तिका का विमोचन कर किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला ने सरकारी विद्यालयों के सीमित संसाधन एवं शिक्षकों के रिक्त पदों पर गहरी नाराजगी व चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ऐसा समावेशी और खुशहाल स्कूली वातावरण तैयार किया जाएगा जो विविध पृष्ठभूमियों, बहुभाषी जरूरतों और बच्चों की विभिन्न अकादमिक क्षमताओं का ख्याल रखता हो।

यह भी पढ़ें 👉  दंत चिकित्साधिकारियों की वर्षों पुरानी मांग पर उत्तराखंड सरकार ने लगाई मुहर।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी एस0 एस0 बिष्ट ने कहा कि स्कूलों का विकास राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी पक्षों को शामिल करते हुए किया जाएगा जिससे शिक्षा की गुणवता को मजबूत किया जा सके। साथ ही बाल वाटिका के अंतर्गत बच्चों को स्कूल तथा सामाजिक परिवेश से जोड़ते हुए खेल-खेल में शिक्षित करने की प्रक्रिया है। बाल वाटिका का उद्देश्य बच्चों के मन से पढ़ाई का डर निकालते हुए रोचक तरीके से शिक्षा से जोड़ना तथा उनकी मानसिक तथा बौद्धिक क्षमता का आकलन करते हुए रोचक पूर्ण ढंग से शिक्षा की शुरुआत कराना है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

विकासखण्ड बाल वाटिका कार्यक्रम प्रभारी बी०आर०सी० राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि इसके तहत चरणबद्ध तरीके से बाल वाटिका स्थापित करने के साथ शिक्षक पाठ्य सामग्री (टी एल एम) तैयार की जाएगी, साथ ही स्मार्ट कक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

इस दौरान ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला, अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन नारायण सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य अंजू जोशी, बीडीसी मेम्बर राधा देवी तथा अधिकारियों में खंड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ निरंजन कुमार, बाल वाटिका कार्यक्रम प्रभारी बीआरसी राधेश्याम गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी राधिका, जी आई सी प्रधानाचार्य जगदीश बोरा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य तनुजा जोशी, संकुल प्रभारी अंजू साह, बरखा रानी, आंगनवाड़ी कर्मी लीला अधिकारी, सुनीता रौतेला, मीना अधिकारी, रजनी बिष्ट, चेतना बिष्ट, पाना देवी आदि मौजूद थे।