उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

किच्छा चीनी मिल क्लीनिंग के दौरान दो दिन बंद रहेगी: प्रभारी गन्ना प्रबन्धक।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर/किच्छा -सामान्य सफाई के दौरान किच्छा चीनी मिल की पेराई दो दिन बंद रहेगी। चीनी मिल प्रबंधन ने एक प्रैस नोट जारी कर बताया कि आगामी पांच जनवरी से 6 जनवरी को चीनी मिल की सामान्य सफाई की जाएगी। इस दौरान दो दिन चीनी मिल की पेराई बंद रहेगी। आगामी सात जनवरी को सुबह दस बजे गन्ने की तौल प्रारंभ कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित।