उधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

खनन माफियाओं को तहसीलदार किच्छा की स्पष्ट चेतावनी- अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही तय।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-किच्छा तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग की शह पर अवैध मिट्टी खनन माफिया बेलगाम हो चुके हैं।अवैध तरीके से मिट्टी खनन कारोबार दिन रात फलता फूलता ही जा रहा है। खनन माफिया बेधड़क शान्तिपुरी, जवाहरनगर, हरियाणा फार्म, बब्बरपुर में बिना अनुमति के अवैध मिट्टी खनन माफिया और उनके सरकारी आका दोनों हाथों से नोट बटोर रहे हैं।

जेसीबी और डम्परों से मिट्टी कारोबर से सैंकड़ो हेक्टेयर सरकारी भूमि को खोखला कर दिया गया है।  स्थानीय जनता के जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करने के बावजूद अवैध खनन कारोबार फलता फूलता ही जा रहा है, साथ ही राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की तिजोरियां भी लबलब भर रही है। क्षेत्र में जेसीबी और डम्परों की संख्या में बढ़ौत्तरी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। ओवरलोड वाहन क्षेत्र में मौत का निमंत्रण बाटतें फिर रहे हैं। लेकिन कर्मचारी है कि एक हाथ से नोटिस थमाकर दूसरे हाथ से जेबों मे माल भरने से बाज नही आ रहे हैं। बड़ी भारी मात्रा में अवैध तरीके से मिट्टी सप्लाई का काम धड़ल्ले से क्षेत्र किया जा रहा है। माफियाओं के तार रास्ते की वन विभाग चौकियां और थानों से भी जुड़े हुए हैं । प्रशासन कार्रवाई के नाम पर हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा हुआ है।  अवैध खनन सें गैंगवार जैसी घटनाऐं भी होती रहती हैं। जो क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिये काफी घातक साबित हो सकता है।

तहसीलदार किच्छा अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर कड़ा रुख व नाराजगी जताते हुए पिछले महीने ही कार्यभार संभालने वाले तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सख्त अंदाज में बताया कि आज उन्होने ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाही की है। जिसमें आज 497 कुंतल अवैध रेत की नीलामी भी करवायी गयी है। आगे भी वह अवैध खनन माफियाओं को किसी सूरत पर नहीं बख्शेंगे।  शिकायत मिलने पर अवैध खनन कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। अवैध खनन करने वालों तथा उनको शह देने वाले कर्मचारियों की पहचान की जा रही है। सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।