उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

खनन ट्रांसपोर्टर नाराज़ खड़ंजा व कालूसिद्द गेट किया बन्द।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-स्टोन क्रेशरों पर उपखनिज के रेट निर्धारित न होने को लेकर गुस्साये खनन व्यवसायियों खड़ंजा और कालूसिद्द गेट बंद कर नारे बाजी और प्रदर्शन किया।

बता दे कि खनन ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि स्टोन क्रेशर मालिक उनका शोषण कर रहे है।उपखनिज का रेट निर्धारित न होने के कारण क्रेशर मालिक न्यूनतम रेत पर उनसे उपखनिज ले रहे है।क्रेशर संचालक को ज़मीनों में समतलीकरण के नाम पर बहुत ही कम दाम पर उपखनिज मिल रहा है।जिस कारण क्रेसर संचालको ने उनका उपखनिज लेने मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले - मुख्यमंत्री

यदि उपखनिज ले भी रहे है तो बहुत ही कम कीमत में खरीद रहे है,जिस कारण खनन ट्रांसपोर्टरों के सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है।उनकी मांग है कि खनन व्यवसायियों के उपखनिज का विभाग द्वारा 30रुपये प्रति कुन्तल रेट निर्धारित किया जाये और दो रॉयल्टी प्रतिदिन दी जाए. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।इस दौरान राजेश मेहरा, अनवर मलिक, हाजी सलीम, यूनीस चौधरी, हैप्पी, गौतम बिष्ट,जग्गी लोहनी आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ शुद्ध भोजन और सिंगल यूज प्लास्टिक से लेकर तेल, नमक, चीनी का प्रयोग कम करने में सहयोग करेंगे होटल कारोबारी