उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

खनन ट्रांसपोर्टर नाराज़ खड़ंजा व कालूसिद्द गेट किया बन्द।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-स्टोन क्रेशरों पर उपखनिज के रेट निर्धारित न होने को लेकर गुस्साये खनन व्यवसायियों खड़ंजा और कालूसिद्द गेट बंद कर नारे बाजी और प्रदर्शन किया।

बता दे कि खनन ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि स्टोन क्रेशर मालिक उनका शोषण कर रहे है।उपखनिज का रेट निर्धारित न होने के कारण क्रेशर मालिक न्यूनतम रेत पर उनसे उपखनिज ले रहे है।क्रेशर संचालक को ज़मीनों में समतलीकरण के नाम पर बहुत ही कम दाम पर उपखनिज मिल रहा है।जिस कारण क्रेसर संचालको ने उनका उपखनिज लेने मना कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हनीमून मर्डर पार्ट-2 टल गया!” — ऋषिकेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी रंगेहाथ पकड़ी गई प्रेमी संग

यदि उपखनिज ले भी रहे है तो बहुत ही कम कीमत में खरीद रहे है,जिस कारण खनन ट्रांसपोर्टरों के सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है।उनकी मांग है कि खनन व्यवसायियों के उपखनिज का विभाग द्वारा 30रुपये प्रति कुन्तल रेट निर्धारित किया जाये और दो रॉयल्टी प्रतिदिन दी जाए. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।इस दौरान राजेश मेहरा, अनवर मलिक, हाजी सलीम, यूनीस चौधरी, हैप्पी, गौतम बिष्ट,जग्गी लोहनी आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  गौ-ग्रास सेवा में उत्कृष्ट कार्य पर सीएम धामी ने रामनगर पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम को किया सम्मानित