उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

सीएम धामी ने हरक सिंह रावत का पार्टी से बर्खास्तगी का लेटर किया जारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बर्खास्तगी का लेटर जारी कर दिया गया है।हरक की बर्खास्तगी का लेटर महामहिम राज्यपाल को भेज गया है।


सीएम ने लेटर में लिखा है कि मेरा प्रस्ताव है कि डॉ० हरक सिंह रावत, मंत्री, वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया जाय।यह भी प्रस्ताव है कि डॉ० हरक सिंह रावत, मंत्री को आवंटित विषय / विभाग अग्रिम आदेशों तक मुख्यमंत्री को उन्हें आवंटित विभाग / विषयों के अतिरिक्त आवंटित कर दिये जाय। जिसका आदेश जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।
लेटर


बता दे कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पार्टी से बार बार नाराज़गी और कांग्रेस में जाने के कयासों ने भाजपा से निष्कासित कर दिया।हरक की नाराजगी की वजह यह भी थी कि  लैंसडाउन से अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं, मगर लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत इसके विरोध में हैं. साथ ही भाजपा संगठन भी हरक से नाराज है।कहा जा रहा है इसी को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया गया है।
सीएम धामी द्वारा हरक की बर्खास्तगी का लेटर जारी होने के बाद अब सारी अटकलों पर विराम चिन्ह लग गया है।हरक सिंह रावत के पास काँग्रेस में शामिल होने के अलावा कोई रास्ता नही है।सूत्रों की माने तो आज दोपहर 12 बजे तक हरक सिंह रावत कांग्रेस की सदस्यता ले सकते है।