उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में राशन कार्ड जमा करने की तिथि को बढ़ाने के निर्देश 31 मई की जगह 30 जून हुई अंतिम तिथि

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “अपात्र को ना-पात्र को हाँ” अभियान के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड सरेंडर करने की अंतिम तिथि 31 मई से बढ़ा कर 30 जून 20022 कर दी गयी।यह जानकारी आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति, सचिन कुर्वे द्वारा दी गयी है।

राशनकार्ड घारको को मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने रिलीव दिया है। “अपात्र को ना पात्र को हां”अभियान के तहत राशन कार्ड सरेंडर करने की तिथि 31 मई की जगह 30 जून कर दी गयी है।बता दे उक्त अभियान के तहत प्रदेश की सरकार ने राशन कार्ड घारको को अपना राशन कार्ड 31मई तक जमा(सरेंडर) कराने के निर्देश दिये गये थे।जिसके बाद उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिलों में हज़ारों की संख्या में राशनकार्ड जमा हो चुके है अभी और राशनकार्ड जमा(सरेंडर) होना बाकी है जिसको देखते हुए समय सीमा बढ़ाई गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

उक्त अभियान के तहत तीनो प्रकार के राशन कार्ड अंत्योदय-गुलाबी राशन कार्ड,राष्ट्रीय खाद्य योजना-सफेद राशन कार्ड और इनसे ऊपरी वर्गों के लिए पीला राशन कार्ड जमा होने है।30 जून के बाद जिनका राशन कार्ड जमा नही होता है तो सरकार उन पर कार्यवाही करेगी।

सरकार द्वारा तय किये गये इन मानकों के तहत कार्ड बनने है।इन मानकों के तहत उन्ही का राशन कार्ड होगा जो वास्तव में इसके पात्र है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

जैसे गुलाबी कार्ड (अंत्योदय)धारक के लिए वार्षिक आमदनी 15 हजार से कम होनी चाहिए। साथ ही इनकम का कोई स्रोत न हो या वह दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग, जिसका कोई सहारा न हो। 

जबकि राष्ट्रीय खाद्य योजना अर्थात सफेद राशन कार्ड धारको के परिवार की वार्षिक आय 15 हजार से ऊपर नहीं होनी चाहिए। सरकारी नौकरी, रिटायर्ड पेंशनर्स, आयकर दाता और दो हेक्टेयर भूमि वाले इस श्रेणी में नहीं आएंगे। इसमें अन्य मानक भी तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने गैरसैण के सारकोट गांव पहुंच कर जन समस्याएं सुनी और गांव के विकास के लिए की घोषणाएं।

पीले राशन कार्ड घारको के लिए यह मानक सरकार द्वारा तय किये गये है।डेढ़ लाख से अधिक आय वाले और पांच लाख से कम आए वाले उपभोक्ता पीले कार्ड के हकदार होते हैं। जबकि पांच लाख से अधिक आय वाले परिवारों को पीले कार्ड जमा कराने होंगे।

बावजूद इसके राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्डों को 30 जून तक जमा करा दे इन कार्डो को जमा कराने में कोई लापरवाही न बरतें।और बाद में सरकार द्वारा होने वाली कार्यवाही से बचें।