उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतराजनीति

सीएम पुष्कर सिंह धामी का मोटर साईकिल स्वयं चला कर डोर टू डोर जनसंपर्क करना जनता को कर गया आश्चर्य चकित देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

चम्पावत।चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में एक दिन मतदान का बचा है।ऐसे में सभी प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे है।वही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहा है।मुख्यमंत्री धामी अपने समर्थकों के साथ मोटर बाइक से टनकपुर बनबसा क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए खुद बाइक चला कर निकल पड़े।उनके इस बेबाक अंदाज़ को खूब सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

सीएम धामी को बाइक चला कर आता देख बनबसा और टनकपुर की जनता अचम्भित हो गयी।सीएम धामी के साथ क्षेत्र के निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोड़ी और अन्य बाइको पर उनके समर्थक सवार थे।हालाँकि सीएम ने ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए हेलमेड लगा रखा था परन्तु उनके कुछ समर्थक बिना हेलमेड पहने ट्रैफिक नियमो का उलंघन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री

बावजूद इसके सीएम टनकपुर से बनबसा खुद बाइक चला कर ले गये।और उन्होंने उन क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।बता दे कि 31 मई को चम्पावत विधानसभा  में उपचुनाव के लिए मतदान होना है।मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा।जिसमें 97 हज़ार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।