उत्तराखंडदेहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल का हालचाल जाना सरकार उठाएगी लाल के इलाज का खर्च

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

देहरादून(उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी चिंद्रिया लाल का हालचाल जानने दून अस्पताल पहुंचे।सीएम ने अस्पताल के डॉक्टरों को चिंद्रीया लाल की सर्जरी के लिए उन्हें मैक्स अस्पताल भेजने के निर्देश दिए है।सीएम धामी ने कहा कि उनके उपचार का खर्ज प्रदेश सरकार उठाएगी।स्वतंत्रता सैनानी चिंद्रिया लाल काफी समय से गैंग्रीन की बीमारी के चलते दून अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देहरादून स्थित सरकारी अस्पताल में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी चिंद्रिया लाल की कुशल क्षेम पूछने गए।जहां उन्होंने चिंद्रीय लाल से मिलकर कर उनका स्वास्थ हाल जाना।स्वतंत्रता संग्राम सैनानी लाल की बीमारी के विषय में उपचार कर रहे डॉक्टरों से जानकारी ली।डॉक्टर ने सीएम को बताया कि चिंद्रीया लाल जी को गैंग्रीन की बीमारी हो गई थी जिसके कारण उनके पेट में पस जमा हो गया था।अभी उनका स्वास्थ ठीक है। परन्तु उनकी आगे की सर्जरी होनी है।जिसके बाद सीएम ने डॉक्टरों को निर्देश देते हुए चिंद्रिया लाल की होने वाली सर्जरी के लिए मैक्स अस्पताल शिफ्ट करने के निर्देश दिए और उनकी सर्जरी का सारा खर्च प्रदेश सरकार की ओर से किए जाने बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  100 करोड़  की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन लोगो को मिलेगा रोजगार ।

वही इस दौरान चिंदिया लाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए अलग से भवन बनाएं और साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सेनानी घोषित करें। उनके बेटे ने भी सरकार से यही मांग की है।