उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतराजनीति

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उपचुनाव में 50 हज़ार से अधिक मतो से प्रचण्ड जीत की हासिल

ख़बर शेयर करें

चम्पावत।विधानसभा उपचुनाव की आज हुई मतगणना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 50 हज़ार से अधिक मतों से प्रचण्ड जीत हासिल की है।चम्पावत की जनता ने भाजपा के यंग नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुना है।

रिटर्निंग ऑफिसर चम्पावत उपचुनाव मतगणना

शुक्रवार आज हुई उपचुनाव की मतगणना हुई।13 राउण्ड की हुई मतगणना के पहले राउण्ड से ही धामी ने बढ़त बना ली थी और यह बढ़त प्रत्येक राउण्ड में बढ़ती ही चली गयी।और अंत मे भारी मतों से जीत हासिल कर चम्पावत उपचुनाव में भाजपा के धामी ने जीत का परचम लहराया दिया है।
उपचुनाव की मतगणना में भाजपा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कुल 58258 मत मिले।वही काँग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3233,सपा के मंनोज भट्ट को 409 निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गतकोटी 399 मत हासिल कर चौथे स्थान पर रहे वही 372 ऐसे मतदाता थे कि जिन्हें इन में से किसी भी पार्टियों के प्रत्याशियों को मत देना उचित नही समझा और उन्होंने नोटा बटन का प्रयोग किया।जबकि चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में 61595 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया।
बता दे कि उत्तराखण्ड में हुए विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र उधमसिंह नगर की खटीमा सीट से काँग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गये थे।भाजपा की पूर्व सरकार में चंद माह के लिए मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी की कार्य कर्दगी को खूब सराहा गया था,और भाजपा के आला कयादत ने धामी के चुनाव हारने के बाद फिर से मुख्यमंत्री के रूप में धामी पर फिर से भरोसा जताया था,और भाजपा के चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ दी थी ।जिस पर सीएम ने चम्पावत 55 विधानसभा से उपचुनाव लड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  खबर संक्षेप:मुख्यमंत्री धामी ने अपने परिवार संग सीएम आवास पर मनाई दीपावली और प्रदेश एवं जनता की सुख,समृद्धि उन्नति की कामना की।

सूचना विभाग के आंकड़ों के अनुसार उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी ने काँग्रेस पार्टी की निर्मला गहतोड़ी को 55 हज़ार 25 वोटो से हरा कर प्रचण्ड जीत हासिल की है।सीएम पुष्कर सिंह धामी की इस जीत से भाजपा कार्यकर्ता और खुशी की लहर है।और पूरे इलाके में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।