उत्तराखंडदेहरादून

सीएम ने हिंदी फिल्म दी साबरमती रिपोर्ट का अवलोकन किया।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को उत्तराखण्ड में टैक्स फ्री किया जायेगा। इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता विक्रान्त मैसी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हंगामा: प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से बवाल, पुलिस तैनात—हालात सामान्य करने को प्रशासन अलर्ट

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की। 

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास,उमेश शर्मा काऊ,सहदेव सिंह पुण्डीर,सविता कपूर एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में सामाजिक–राजनीतिक संगठनों की बैठक, माब लिंचिंग प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रियाअपराधियों की गिरफ्तारी, हेट स्पीच पर कार्रवाई और घायल चालक को 10 लाख मुआवज़े की उठी मांग