उत्तराखंडदेहरादून

आईएफएस राजीव भरतरी वन विभाग के नये मुखिया के रूप में संभालेंगे कमान।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-वन विभाग के नये मुख्या का जिम्मा आईएफएस राजीव भरतरी संभालेंगे।रंजना काला के रिटायर होने के बाद भरतरी को यह नयी जिमेदारी सौपी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027 होगा दिव्य और भव्य – सीएम धामी ने दी समयबद्ध तैयारी के निर्देश

बता दे कि वन विभाग चीफ रंजना काला का आज कार्य काल पूरा हो गया है ।जिसके बाद 1986 बैच के आईएफएस राजीव भरतरी को नये चीफ के तौर पर यह कमान सौपी गयी है।नये मुखिया(हॉफ)का आदेश प्रमुख सचिव वन आनन्द वर्धन द्वारा जारी किया गया है।वर्तमान में जैव विविधता बोर्ड का दायित्व राजीव भरतरी के पास ही रहेगा।वन विभाग में लम्बी सेवा के चलते भरतरी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे है।शासन के आदेश के अनुसार वन विभाग के चीफ के रूप उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में शिक्षक दिवस पर क्रॉस कंट्री रेस, 300 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा