उत्तराखंडकुमाऊंकोरोनानैनीताल

कालाढूँगी में कोरोना संक्रमितों की सँख्या बढ़ी,14 लोग की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव |

ख़बर शेयर करें

कालाढूँगी-कालाढूँगी विधान सभा के अंतर्गत कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है | जिसको देखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा  कोटाबाग और कालाढूँगी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो पर जाँच सेंटर बनाये गये हैं | 


कालाढूँगी इलाके में कोरोना वायरस की जाँच में रोज़ाना कोरोना का नये के सामने आ रहे है | कालाढूँगी स्वास्थ केंद्र में 17 सितम्बर को हुई कोरोना जाँच की रिपोर्ट आ गयी जिसमे 14 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है | दरअसल 17 सितम्बर को 56 लोगो की जाँच हल्द्वानी लैब भेजी गयी थी | रविवार की शाम को आयी कोरोना रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है | 14 संक्रमितों में दो गर्भवती महिलाये भी शामिल है |

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
देखे वीडियो

हालाँकि कोरोना जाँच लैब में जाने के बाद दोनों गर्भवती महिलाओ की डिलीवरी सकुशल स्वास्थ विभाग द्वारा करा दी गयी है | वही क्षेत्र पर नज़र डाले तो कालाढूँगी में 10 नये मरीज़ कोरोना संक्रमित आये है | जबकि कोटाबाग(मुशबंगार) में 2 और बैलपड़ाव में 2 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव आये है | जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने इन इलाके में सतर्कता दिखाते हुए कोरोना जाँच का दायरा बढ़ा दिया है | कालाढूँगी और कोटाबाग प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो में जाँच सेन्टर बनाये गये हैं |