उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी बुधवार को उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून पहुँची।उन्होंने काँग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र  “उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र”जारी किया।जिसमें उत्तराखण्ड की जनता के लिए तमाम वादे व बाते कही गयी।


जिसमें उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू करना, स्वरोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर  काम करना । राज्य के 5 लाख गरीब लोगों को हर साल 40 हज़ार रुपए देंग। बिजली उपभोक्ताओं को मुफ़्त बिजली की भी घोषणा की है। जिसमें पहले साल   100 यूनिट तथा अगले साल 200 यूनिट बिजली मुफ़्त दी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करते हुए दिए दिशा निर्देश।


प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड से मेरे परिवार का पुराना रिश्ता है।कई पीढ़ियों से हम इस प्रदेश मे आ रहे है।उन्होंने देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय से 70 विधानसभाओ की जनता और प्रत्याशियो को वर्चुअली संबोधित किया।उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि मौजूदा सरकार ने कोई काम नही किया है। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद, खेल संस्कृति को मजबूत करने पर दिया जोर


प्रियंका गांधी ने प्रदेश की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार को घेरा और कहा सरकार की नीयत विकास करने की नही है। सरकार पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी ने कहा डबल इंजन की सरकार का इंजन ही ठप हो गया है। महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से जनता परेशान है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन।

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में आगे बढ़ते हुए बजट को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए कहा 16 हज़ार करोड़ के खरीदे 2 हवाई जहाज़। पूरे देशभर में गन्ने का 14 हज़ार करोड़ बकाया है।