उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी हुई आइसोलेट,खुद ट्वीट कर दी जानकारी, उत्तराखण्ड में होनी थी उनकी चुनावी रैली ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखण्ड प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने है।जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस रखी है,और चुनावी रैलियों का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उत्तराखंड दौरे पर आने वाली है। लेकिन इससे पहले अब खबर आ रही है कि कोरोना वायरस का कहर प्रियंका के घर तक पहुंच गया है। प्रियंका के परिवार के एक सदस्य और एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद वह आइसोलेट हो गई है। ऐसे में अब प्रियंका के आईसोलेट होने पर उनके उत्तराखंड दौरे के टलने की खबरे आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

बता दें कि प्रियंका गांधी 9 जनवरी को श्रीनगर (गढ़वाल) एवं अल्मोड़ा में जनसभा को संबोधित करने आने वाली हैं। इस मामले में 4 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

लेकिन प्रियंका ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट कराऊं।