उत्तराखंडगढ़वालचमोलीराजनीति

लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को झटके पर झटका दो और वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी ली भाजपा की सदस्यता

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

चमोली(उत्तराखंड):लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता पार्टी को खैराबाद करने में जुटे है। रविवार के दिन कांग्रेस पार्टी को दो झटके लगे हैं।पहला झटका बद्रीनाथ विधायक व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कांग्रेस छोड़ दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर ली।दूसरा झटका टिहरी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता धनसिंह नेगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने रोडवेज को प्राप्त 30 नई बसों के शीघ्र संचालन के निर्देश

इस प्रकार से नेताओ का कांग्रेस पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है।पिछले तीन दिनों में पार्टी के आठ नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके है।यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।बता दे कि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वालो में गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद थे,जिन्होंने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।इसके बाद कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका शनिवार को अनुकृति गुसाईं के रूप में लगा।उन्होंने ने पार्टी से किनारा करते हुए इस्तीफा दिया।बता दे कि अनुकृति गुसाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत की पुत्र वधू हैं।वही पौड़ी से कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी,विकासखंड कोट के पूर्व प्रमुख व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर और पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकसाल पार्टी का साथ छोड़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में नाबार्ड के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि राजेंद्र सिंह भंडारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,मंत्री पीयूष गोयल , पौड़ी सीट से उम्मीदवार अनिल बलूनी और उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।