उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालपौड़ी गढ़वालराजनीति

काँग्रेस उत्तराखण्ड की संस्कृति को बदलना चाहती है सत्ता से दूर रह कर भड़की हुई है काँग्रेस:पीएम मोदी

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए,उत्तराखण्ड में भाजपा द्वारा किये विकासो की उपलब्धियां गिनाई,वही काँग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उत्तराखण्ड विरोधी पार्टी है।


चुनावी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सभी राजनीतिक पार्टियों ने पुरजोर ताकत के साथ अपना प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली जनसभा गढ़वाल के श्रीनगर में आयोजित की गई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली भाषा में संबोधन करते हुए जनता का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि बाबा केदार ने उन्हें बुलाया है इसलिए वह उत्तराखण्ड आये है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समावेशी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के लिए एक नया युग


पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र उत्तराखंड के विकास के लिए नए आयाम खोलेगा।यह संकल्प पत्र इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा।उन्होंने कहा कि जितना विकास उत्तराखंड में भाजपा शासन में हुआ है इतना विकास किसी और सरकार ने नहीं किया।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग उत्तराखंड बनने का विरोध करते थे उनकी डबल इंजन की सरकार आने पर विकास कार्यो पर ब्रेक लग गया,उत्तराखंड के सपनों को रोका गया।


उन्होंने कहा कि वहीं भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास कार्य चार धाम के तहत ऑल वेदर रोड का निर्माण जल जीवन योजना के तहत 80हज़ार घरों पर पाइप लाइन से पानी पहुंच रहा है। उत्तराखंड में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उत्तराखंड में किसानों को बेहतर सुविधा भाजपा ने दी है। सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन भाजपा ने लागू की उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने अनगिनत विकास कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के तहत उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।


उन्होंने कहा कि काँग्रेस के लोग उत्तराखण्ड के लोगो से भड़के हुए है।सत्ता तक पहुँचने के लिए देवभूमि की संस्कृति को मिटाने की साजिश रच रहे है।उन्होंने कहा कि काँग्रेस की एक ही पहचान है भ्रष्टाचार,जब यह सत्ता में होते है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है,और जब यह सत्ता में नही होते तो यह षड्यंत्र रचना शुरू कर देते है।काँग्रेस ने इलाज के आभाव में लोगो को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की माताओ बहनों का आशीर्वाद उनके साथ है जिसके चलते उन्हें और जोश के साथ कार्य करने की शक्ति मिलती है।