उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

काँग्रेस की नेत्री सरिता आर्या काँग्रेस को छोड़ भाजपा में हुई शामिल।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-काँग्रेस की नेत्री और महिला काँग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने आज काँग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।संभावना है कि नैनीताल विधान सभा सीट से भाजपा के टिकिट से चुनाव लड़ सकती है।

सरिता आर्या।

उत्तराखण्ड में टिकिट बटवारे से पहले ही दलबदल की राजनीति अपने चरम पर है।राष्ट्रीय पार्टियों के नेता लगातार दल बदल रहे है।इसी क्रम में काँग्रेस की नेत्री और महिला काँग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने आज काँग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सरिता को आज भाजपा की सदस्यता दिलायी।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बात दे कि सरिता आर्या काँग्रेस में मान सम्मान न मिलने को लेकर खासी नाराज़ थी।सबसे बड़ी वजह भाजपा छोड़ काँग्रेस में शामिल हुए संजीव आर्या को नैनीताल सीट से टिकिट दिए जाने की प्रबल सम्भावनाये दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

जिसके चलते सरिता आर्या ने पहाड़ टुडे से फोन पर बातचीत करते हुए काँग्रेस पार्टी में उन्हें टिकिट के विषय मे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नज़र अंदाज़ करने और कोई आश्वासन न मिलने से खिन्न सरिता आर्या दूसरी पार्टी से मौका मिलने पर काँग्रेस छोड़ने की बात पहले ही कह चुकी थी।आज उन्होंने काँग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।