रामनगर(उत्तराखंड ):कॉर्बेट प्रशासन द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | यह कार्यशाला कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के कार्यशाला में आयोजित की गयी |इस कार्यशाला में मानव वन्यजीव संघर्ष,वन्यजीवो की सुरक्षा आदि विशेष मुद्दों पर जानकारी सांझा की | वन्यजीवों क प्रति जनता को जागरूक करने के लिए मीडिया की सहभागिता को अहम् बताया |
बुधवार को कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व कार्यलय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |यह कार्यशाला कॉर्बेट प्रशासन,मीडियाकर्मियों व्के वन्यजीव विशेषज्ञों के मध्य हुई |मानव वन्यजीव संघर्ष के विषय पर कार्यशाला में चर्चा की गई, वही कार्यशाला में मौजूद वन्य जीव विशेषज्ञों ने स्थानीय समुदायों की भागीदारी तथा संरक्षण गतिविधियों से ग्रामीणों व वन्य जीवों के बदलते व्यवहार पर विस्तृत जानकारी मीडिया के साथ साझा की है ।
पार्क के निदेशक डॉ.धीरज पाण्डे ने इस कार्यशाला में मीडिया को एक अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि जन जागरुकता तथा उपयुक्त प्रचार प्रसार में मीडिया की अहम सहभागिता होती है । जो मानव जीव संघर्ष की स्थिति में जन चेतना व मानव व्यवहार पर मंथन करती है । उन्होंने बताया कि कॉर्बेट लैंडस्केप में वन मित्र और बाघ मित्र का जो कॉन्सेप्ट है उसे आगे ले जाने में हमे मदद मिलेगी, जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्र है उसमें हम ग्रामीणों के बीच जाकर बाघ मित्र की सोच को लेकर ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठाकर इन संघर्षों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें