उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

विश्व वन्यजीव दिवस के मौके पर एक दिवसीय पक्षी अवलोकन कार्यक्रम का कॉर्बेट प्रशासन ने किया आयोजन

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

रामनगर(उत्तराखंड):रविवार आज 03 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व व प्रतिभागियों के सहयोग से संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त महिला जिप्सी चालक, कार्बेट टाइगर रिजर्व के स्टाफ द्वारा कोसी बैराज, टेढ़ा के आस-पास के क्षेत्रों में एक दिवसीय पक्षी अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान विभिन्न विदेशी पक्षियों एवं स्थानीय पक्षियों को देखा गया तथा उनको उक्त पक्षियों की बारे में विशेष जानकारी दी गयी,एवं विश्व वन्य जीव दिवस (World Wildlife Day) के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को धनगढ़ी स्थित कार्बेट इन्टरप्रिटेशन सेन्टर और कालाढूंगी स्थित जिम कार्बेट म्यूजियम का भ्रमण कराया तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उक्त पक्षी अवलोकन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र बाटे गये।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

उक्त के अतिरिक्त उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड, देहरादून द्वारा एशियाई जलपक्षी जनगणना 2024 (Asian Waterbird Census 202)4 20 जनवरी 2024 को सफलता पूर्वक राज्य के 14 मुख्य जलाशयों में आयोजित किया गया था। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत रामगंगा बैराज में आयोजित एशियाई जलपक्षी जनगणना 2024( Asian Water bird Census 2024 )कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, सर्पदुली रेंज, का०टा०रि०,अजीत कुमार चौहान, वन आरक्षी, झिरना रेंज, काण्टारि० एवं बच्ची सिंह बिष्ट, नेचर गाईड, प्रशस्ति पत्र वितरण किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न रेंजों के अन्तर्गत विभिन्न ग्रामों/खत्तों के अन्तर्गत लिविंद विद टाइगर्स से सम्बन्धित प्रोग्राम कर ग्रामीणों / बच्चों को वन्यजीव संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। इस पक्षी अवलोकन कार्यक्रम के दौरान निम्न अधिकारी/कर्मचारी, प्रतिभागी एवं सहयोगी उपस्थित रहे।

1.दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व।

2.अमित कुमार ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी / पार्क वार्डन, का०टा०रि०।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

3.ललित मोहन आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, का०टा०रि०। 

4.दयाल सिंह राणा, उप राजिक, का०टा०रि० (सहयोगी)।

5.धर्मपाल सिंह नेगी, वन दरोगा, का०टा०रि० (सहयोगी)।

6. श्रीमती भगवती सती, वन दरोगा, का०टा०रि० (सहयोगी)।

7.नवीन चन्द्र पपने, वन दरोगा, का०टा०रि० (प्रतिभागी)।

8.सुरेंद्र बोरा, वन आरक्षी, केटीएआरआई (सहयोगी)।

9. अजीत कुमार, वन आरक्षी, कार्यालय (सहयोगी)।

10.मोहन उप्रेती, वन आरक्षी, का०टा०रि० (प्रतिभागी)।

11.कृष्ण चन्द्र पन्त, वन आरक्षी, कन्तारी (प्रतिभागी)।

12. श्रीमती प्रेमा तिकी, वन आरक्षी टाइगर सैल (सहयोगी)। 

13. श्रीमती रितु बेलवाल, वन आरक्षी, का०टा०रि० (सहयोगी)।

14. प्रशिक्षित जिप्सी महिला चालक एवं नेचर गाईड।