रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पर बाघ द्वारा हमला कर जंगल मे उठा ले गया।सूचना मिलने पर कॉर्बेट प्रशासन की टीम ने जंगल मे सर्च अभियान चलाया।जिसके बाद व्यक्ति के शरीर के कुछ हिस्से व कपड़े जंगल से बरामद हुए है।घटना धनगढ़ी बरसाती नाले की है।
बता दे कि बीते रविवार की शाम को कॉर्बेट नेशनल पार्क सीमा से लगे धनगढ़ी बरसाती नाले में घूम रहे मानसिक रूप से विक्षप्त व्यक्ति को बाघ उठा कर जंगल मे ले गया।बाघ को व्यक्ति पर हमला करते हुए वहां से कार में गुज़र रहे पर्यटकों ने देख लिया और घटना के बारे में स्थानीय लोगो को बताया जिसकी सूचना कॉर्बेट प्रशासन और गर्जिया पुलिस चौकी को दी गयी।
जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन की टीम व गर्जिया पुलिस चौकी की टीम द्वारा सँयुक्त रूप से तत्काल जंगल मे सर्च अभियान चलाया गया।रविवार को अँधेरा होने के चलते कोई सुराग सर्च टीम को नही मिल पाया।बावजूद इसके सोमवार की सुबह फिर से सँयुक्त टीमो द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।जंगल मे काफी खोजबीन करने के बाद व्यक्ति के शरीर की दोनों टाँगों के हिस्से बरामद हुए इसके अलावा व्यक्ति के फटे हुए कपड़े झाड़ियों में पड़े मिले है।बाकी का शरीर ढूंढने के लिए टीम जंगल मे कॉम्बिंग कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें