उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट में दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण का समापन विभिन्न राज्यों के पक्षी विशेषज्ञों ने किया प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में चले दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण का समापन कार्यक्रम रामनगर वन विश्राम गृह किया गया।पक्षी सर्वेक्षण में विभिन्न राज्यों के पक्षी विशेषज्ञों ने भाग लिया।सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशकधीरज पाण्डे के निर्देशन एवं उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व  आशुतोष सिंह तथा उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व  दिगन्ध नायक के मार्गदर्शन में 20 जनवरी से 21 जनवरी तक चले दो दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण के समापन कार्यक्रम का आयोजन रामनगर वन विश्राम भवन में किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति एवं उत्तरायणी पर्व की दी बधाई शुभकामनाएं।

इस पक्षी सर्वेक्षण में कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र व दिल्ली सहित उत्तराखण्ड के पक्षी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। यह पक्षी सर्वेक्षण कार्बेट टाइगर रिजर्व की 12 रेंजो के अन्तर्गत बनायी गयी लगभग 100 से अधिक ट्रेलो में 26 टीमों द्वारा कुल 105 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पौड़ी बस हादसे में मृतकों के परिजनों को चार लाख और घायलों एक लाख आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश।

इसके अतिरिक्त कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में भी पक्षी सर्वेक्षण का कार्य किया गया। इस पक्षी गणना में Point Count Mehod (PCM) and Trail Monitoring Count Method (TMCM) का प्रयोग करते हुए पक्षी सर्वेक्षण किया गया।

इस कार्यक्रम में कार्बेट फाउन्डेशन तथा डब्ल्यू० डब्ल्यू०एफ०, डब्ल्यू०आई०आई० कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के सहयोगी रहें। कार्यक्रम समापन समारोह के दौरान दिगन्ध नायक, उप निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व एवं आशुतोष सिंह, उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा सभी प्रतिभागीयों को प्रतिभागीता प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग बैठक कर दिए निर्देश।

समापन समारोह में अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, बिजरानी उप वन भाग,ललित मोहन आर्या वन क्षेत्राधिकारी शोध, डब्ल्यू० डब्ल्यू०एफ० के समन्वय  मेराज अनवर,प्रेमा तिवारी,रूकमणी बिष्ट एवं कार्यालय से इरशाद अहमद स्टोर प्रभारी, नीरज नेगी उपस्थिति रहे।