उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कालाढूंगी-कॉर्बेट फाल में डूबे 2 छात्र एक का शव मिला एक की तलाश जारी।

ख़बर शेयर करें


नैनीताल/कालाढूँगी।उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के कालाढूँगी के अंतर्गत पड़ने वाला नया गाँव मे स्थित कॉर्बेट फॉल से एक दुखद खबर सामने आई है।रुद्रपुर द्रोण फार्मेसी कॉलेज के छात्रों का टूर कॉर्बेट फॉल घूमने आया था।फॉल में नहाते समय दो छात्रों की डूबने से मौत जो गयी।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने एक छात्र के शव को रेस्क्यू कर लिया है जबकि दूसरे शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया,काफी खोजबीन के बाद भी दूसरे छात्र का शव बरामद नही हो सका शाम को अँधेरा होने के कारण एसडीआरएफ को रेस्क्यू अभियान बीच मे ही छोड़ना पड़ा कल सोमवार को फिर छात्र की तलाश की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से किया सम्मानित
देखे वीडियो।

जानकारी के अनुसार द्रोण फार्मेसी कॉलेज रुद्रपुर के छात्रों का एक ग्रुप कॉर्बेट फॉल घूमने आया था। बताया जा रहा है जिसमें से दो छात्र रिक्की मंडल (23) व अभिजीत अधिकारी (20) फॉल के पानी में नहाने उतर गए। किसी की नजर पानी में बेसुध पड़े रिक्की मंडल पर पड़ी तो अफरा तफरी का माहौल बन गया। किसी पर्यटक के वाहन में उसको बाजपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देखे वीडियो।

कॉलेज स्टाफ द्वारा सभी छात्रों की संख्या को चैक किया गया तो एक अन्य छात्र अभिजीत अधिकारी नहीं मिल सका। फॉल के पास दोनों के बैग व जूतों को देखकर अनुमान लगाया गया कि अभिजीत भी पानी में डूबा हुआ है। पुलिस द्वारा नैनीताल एसडीआरएफ को सूचना दी गयी। बहरहाल जबतक एसडीआरएफ के जवान पहुंचे तबतक स्थानीय लोगों में शंकर शर्मा, कुंदन नेगी, नीरज कम्बोज, जमन सिंह ने काफी खोजबीन की मगर कोई पता नहीं चल सका। उसके बाद नैनीताल से एसडीआरएफ की टीम ने पानी में खोजबीन अभिजीत का कुछ पता नही चल सका अब कल सोमवार को फिर से अभिजीत की खोजबीन की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में उत्तराखण्ड को मिला ईज ऑफ डूईंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत टॉप अचीवर्स श्रेणी का पुरस्कार
देखे वीडियो।


पहले भी हो चुकी हैं कई मौतें।
कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में पड़ने वाले कॉर्बेट फॉल में काफी ऊपर से पानी गिरने के कारण यहां नहाने पर अबतक कई लोगों के डूबने से मौतें हो चुकी हैं। 2014 में दो लोगों की मौत के बाद से वन विभाग ने फॉल में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगे हैं तो टिकट काउंटर पर भी लोगों से नहाने को मना किया जाता है, उसके बाद भी कई लोग पानी में उतर जाते हैं।