उत्तराखंडनैनीताल

कॉर्बेट में अवैध शिकार, अवैध घुसपैठ और अवैध वन पातन को रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मानसून के तहत करी जा रही कड़ी निगरानी।

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर।वर्षाकाल के चलते कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की विभिन्न रेंजो में वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है। सीटीआर के अंतर्गत बिजरानी रेंज के जंगल में वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की गश्तो के माध्यम से निगरानी की जा रही है,जिसमे विशेष गश्त, लम्बी दूरी गश्त, साप्ताहिक गश्त, हाथी गश्त, ड्रोन गश्त एवं रात्रि एम्बुश आदि के रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से गश्त करवाई जा रही है ताकि वन क्षेत्र में अवैध शिकार, अवैध प्रवेश, अवैध पातन आदि किसी भी वन अपराध की कोई सम्भावना न बनी रहें। 

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। ऑपरेशन मानूसन के तहत आज भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा वन क्षेत्र में रोखड, सोत, राव, नदी-नालों की हाथी गश्त एवं मैटल डिटेक्टर के साथ संचालित की गयी। उक्त गश्त में नवीन चन्द्र पपने,सरत सिंह बिष्ट, वन दरोगा तथा प्रमोद सत्यवली,वन आरक्षी एवं स्थानीय स्टाफ उपस्थित था। 

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

प्रमोद सत्यवली, रेंजलिपिक द्वारा बताया गया कि बिजरानी रेंज के अंतर्गत ऊंचे पहाड़ी वन क्षेत्र, जहां पैदल गश्त किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है, वहाँ रोस्टर तैयार कर ड्रोन तथा विभागीय हाथियों से गश्त करवाई जा रही है ताकि रेंज अंतर्गत कोई भी क्षेत्र गश्त से वंचित न रह पाये। स्टाफ को वर्षाकाल के दौरान विशेष सर्तकता बरतने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विशेष सर्तकता, मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु जागरूकता प्रसारित करने हेतु अंर्त प्रभागीय गश्त और सयुंक्त फ्लैग मार्ग भी आयोजित कराये जा रहे है।