उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रसिद्ध ढिकाला पर्यटन जोन सैलानियों के लिए खुला यहाँ पर्यटक उठा सकते हैं रात्रि विश्राम की सुविधा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने और रात्रि विश्राम की इच्छा रखने वाले सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है।आज 15 नवम्बर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रसिद्ध ढिकाला ज़ोन पर्यटको के लिए खुल गया है।पाँच माह के लम्बे अंतराल के बाद ढिकाला पर्यटन ज़ोन सैलानियों के लिए खोला गया है।मानसून सत्र के चलते पर्यटको की सुरक्षा के मद्देनज़र 15 जून को बंद कर दिया गया था।आज पहले ही दिन डे विज़िट और नाईट स्टे सैलानियों से गुलज़ार रहा।

बता दे कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 15 नवम्बर को कॉर्बेट नेशनल पार्क का दिल कहा जाने वाला प्रसिद्ध ढिकाला ज़ोन पर्यटको के लिए खोल दिया गया है।अब कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन ज़ोन खुल गये है।उम्मीद के अनुसार सभी ज़ोन अब सैलानियों से गुलज़ार रहने वाले है।वन्यजीव प्रेमियों के लिए ढिकाला ज़ोन पहली पसन्द है।देश -विदेश से सैलानी ढिकाला में दिवसीय भ्रमण के अलावा रात्रि विश्राम सुविधा का आनंद उठाने के लिए यहाँ आते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर


ढिकाला का पर्यावरण और पक्षियों की चहचहाट वन्यजीवों की चहल कदमी वनराज “बाघ” की दहाड़ और गजराज”हाथियों”का झुण्ड पर्यटको का मन मोह लेते है।जिस कारण यह ज़ोन पर्यटको की पहली पसंद बन जाता है।बाघ को देखने के लिए यहाँ साइटिंग की सम्भावना अधिक होती है।कॉर्बेट पार्क के मध्य से गुजरने वाली रामगंगा नदी में घड़यालो और मगरमच्छों को देखने के अलावा ख़ूबसूरत नज़ारे पर्यटको को बहुत आकर्षित करते है।


बावजूद इसके आज सुबह ढिकाला जाने के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी गेट को फूलों से सजाया गया।कॉर्बेट प्रशासन ने ढिकाला जंगल भ्रमण पर जाने वाले पर्यटको का मुँह मीठा कराया।पूजा अर्चना करने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने रिबन काट कर गेट का शुभारम्भ किया गया।दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखा कर ढिकाला घूमने जाने वाले सैलानियों के कैंटर और जिप्सियों को रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया


वहीं ढिकाला भ्रमण पर जाने वाले पर्यटको के चेहरे पर काफी उत्सुकता देखने को मिली।अधिकांश सैलानी टाइगर को देखने के लिए लालायित दिखाई दिए।कुछ ऐसे भी सैलानी थे जो वन्यजीवों के अलावा पक्षियों को निहारने में अधिक रुचि रखते हुए दिखे।


कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि आज से ढिकाला ज़ोन पर्यटको के लिए खोल दिया गया।यहाँ पर्यटक डे विजिट के साथ ही रात्रि विश्राम की सुविधा का आनन्द उठा सकते है।ढिकाला के लिए सभी बुकिंग फुल हो चुकी हैं।आज सुबह की पहली पाली में चार कैंटर पर्यटको को लेकर दिवसीय भ्रमण पर गये है।जबकि ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए पर्यटको की 8 जिप्सियाँ अंदर गयी हैं।सुबह और शाम की पाली में कुल मिलाकर आज 20 पर्यटको की जिप्सियाँ ढिकाला ज़ोन में रात्रि विश्राम के लिए गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

आपको बता दे कि कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन पाँच माह के लम्बे इंतज़ार के बाद खुला है ।15 जून को मानसून सत्र के कारण सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज़ से इसे बंद कर दिया गया था । वही कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि ढिकाला खुलने के बाद पर्यटन में और अधिक बढ़ोत्तरी होगी।