उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

कॉर्बेट पार्क के डेढ़ हेक्टेयर जंगल मे फैली आग पर पा लिया गया है काबू कॉर्बेट प्रशासन का दावा।देखे आग का वीडियो।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन के बफर क्षेत्र में आग लग गई।आग की सूचना से कॉर्बेट प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

देखिये वीडियो।

बता दें विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी पर्यटन जोन के बफर एरिया में कल दोपहर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते जंगल में फैल गई। आग लगने की सूचना आसपास से गुजरने वाले जिप्सी चालकों ने कॉर्बेट प्रशासन को दी। जिसके बाद आनन-फानन में कॉर्बेट प्रशासन की पूरी टीम ने मौके पर पहुँच कर देर शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

कॉर्बेट निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि बिजरानी जोन के बफर एरिया में आग लगने की सूचना मिली थी।कॉर्बेट की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।उन्होंने कहा कि कॉर्बेट की बिजरानी रेंज के बफर क्षेत्र में ग्रामीण पशुओं का चारा व लकड़ीया लेने जाते है सम्भवता उन्होंने ही आग लगाई होगी।उन्होंने कहा हमारे द्वारा लगातार कॉर्बेट पार्क के सेंसिटिव जोन में निगरानी रखी जा रही है।जंगल पर निगरानी के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ हेक्टेयर जंगल में ये आग फैली थी।