उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट पार्क के रेंज स्टाफ ने पूर्वी सांवल्दे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ के साथ लिविंग विद टाइगर थीम के तहत की जागरूकता गोष्ठी

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज शुक्रवार को सांवल्दे गांव के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांवल्दे पूर्व क्षेत्र में स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ लिविंग विद टाइगर थीम(बाघ के साथ रहना विषय)के तहत मानव-वन्यजीव संघर्ष विषय एवं मानसून सुरक्षा के सम्बन्ध में एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गयी।गोष्ठी में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम व मानसून सत्र के दृष्टिगत अपनी सुरक्षा के लिए विद्यालय व घर के आस-पास सफाई रखने एवं घनी झाडिया हटाने के लिए जानकारी व अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा नदी में नहाने गए 50 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से हुई मौत।

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक  वर्तमान में मानसून काल चरम पर है। विगत आने वाले दिनों में अधिक वर्षा की आशंका बनी हुई है। उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये इसी क्रम में आज  ग्राम सावल्दे क्षेत्र अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सावल्दे पूर्व क्षेत्र, रामनगर (नैनीताल) में स्कूली छात्र, स्कूली स्टाफ व रेज स्टाफ के साथ लिविंग विद टाइगर थीम के तहत मानव-वन्यजीव संघर्ष विषयक एवं मानसून सुरक्षा के सम्बन्ध में एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गयी। बैठक के दौरान उपस्थिति सभी को मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकथाम व मानसून सत्र के दृष्टिगत अपनी सुरक्षा हेतु विद्यालय व घर के आस-पास सफाई रखने व घनी झाडिया हटाने, आदि की उचित व्यवस्था रखने हेतु अनुरोध किया गया, स्कूली छात्र व स्कूली स्टाफ से वन एवं वन्यजीव की रोकथाम की सुरक्षा हेतु पूर्व की भांति इस वर्ष भी सहयोग की अपील की गई है तथा उनके द्वारा वन विभाग को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मां बेटे सहित तीन की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर।

इस दौरान गोष्ठी में  सरत सिंह विष्ट, वन दरोगा, विपिन सिंह, वन आरक्षी,मोहन लाल, दैनिक श्रमिक,दिगम्बर, दैनिक श्रमिक व अन्य स्टाफ, स्कूली छात्र एवं स्कूली स्टाफ आदि उपस्थित रहे। जिसमें प्रतिभागियों की लगभग कुल संख्या 50 थी।